नई दिल्ली, 17 जनवरी, EPF Account Update: आपके पीएफ खाते (PF Account) में सभी जानकारियां सही भरी होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो. लेकिन कभी-कभी जल्दबाजी में गलत जानकारी भर दी जाती है, ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन (Online) इन गलतियों को सुधार सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाता धारकों के लिए अपनी जन्मतिथि बदलना आसान (Date Of Birth Update in PF Account) बना दिया है. ऐसे अपडेट करे Aadhaar Card में मोबाइल नंबर और नाम-पता
ईपीएफओ (EPFO) ने हाल ही में उन पीएफ (PF) खाता धारकों के लिए एक वीडियो ट्वीट किया है, जो अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं. अगर आपके पीएफ खाते में आपकी जन्मतिथि गलत दर्ज हुई है, तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे घर बैठे आप इसे ठीक कर सकते हैं.
ईपीएफओ (EPFO) रिकॉर्ड में दर्ज डेट ऑफ बर्थ और आपकी सही जन्मतिथि में अंतर 3 साल से कम है तो तो आप आधार कार्ड को EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर सब्मिट कर सकते हैं. अगर डेट ऑफ बर्थ और जन्मतिथि में अंतर 3 साल से ज्यादा का गैप है तो आधार कार्ड के साथ ही आपको जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के तौर पर दूसरा दस्तावेज भी सब्मिट करना होगा.
जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के तौर पर इन दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है
- स्कूल या एजुकेशन से जुड़ा सर्टिफिकेट
- जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार की तरफ से जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी संगठनों के सर्विस रिकॉर्ड्स पर बेस्ड सर्टिफिकेट
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं. अब अपना UAN नंबर, Captcha और पासवर्ड डालें. इसके बाद साइन इन पर क्लिक करें. अब मैनेज टैब पर क्लिक करें और Modify Basic Detail पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया टैब खुलेगा. अब इस पेज पर चेंजेस रिक्वेस्टेड सेक्शन में सही जन्मतिथि (Date of Birth) डालें अब सेव (Save), सब्मिट या अपडेट पर क्लिक कर दें.
जन्मतिथि ठीक करने की रिक्वेस्ट डालने के बाद. एंप्लॉयर को अपडेट को मंजूर करने के लिए कहें. एंप्लॉयर जब अपडेशन को मंजूरी देगा तभी EPFO भी बदलाव को मंजूरी देगा. इस पूरी प्रकिया से गुजरने के बाद आपके PF खाते में जन्मतिथि अपडेट हो जाएगी.