Alert: फेसबुक यूजर्स का डेटा हुआ लीक, लाखों यूजर्स की बढ़ी मुसीबतें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Instagram)

अगर आप फेसबुक (Facebook) पर फोटोज अपलोड करने के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान! जी हां, खबर है कि फेसबुक पर यूजर्स के डाटा लीक होने का बड़ा खतरा मड़रा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की बग के चलते तकरीबन 68 लाख फेसबुक यूजर्स की निजी तस्वीरों में सेंध लगाई गई है. बताया जा रहा है कि इस बग से किसी तीसरी पार्टी को यूजर्स के सारे डेटा का एक्सिस मिल गया है. कंपनी ने दी जानकारी के मुताबिक इस बग ने तकरीबन 1500 ऐप्स को 13 सितंबर से 25 सितंबर के बीच यूजर्स की निजी तस्वीरों को लीक करने का काम किया है. हालांकि, कंपनी अब दावा ठोक कर रही है कि उसने इस बग को लेकर तुरंत संज्ञान लिया और अब उसे ठीक कर दिया गया है.

मसलन, अगर आप अपने अकाउंट के बारे को लेकर चिंतित हैं और जानना चाहते हैं कि कहीं आपकी निजी तस्वीरों के साथ भी तो सेंध नहीं लग चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. कंपनी ने इस बावत एक पोस्ट में साफ तौर से कहा कि इस बग की वजह से थर्ड पार्टी ऐप को आपकी टाइमलाइन के अलावा स्टोरीज में शेयर की गई फोटो के साथ-साथ उन तस्वीरों का भी ऐक्सेस मिल गया था जिसे आपने अपलोड तो किया था पर पब्लिकली शेयर नहीं. कंपनी के मुताबिक उसने उन अकाउंट्स को पहले से ही नोटिफाई कर दिया है जो इस बग का शिकार हुए हैं. तो ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है.

शुरु की गई जांच शुरू

इस पूरे मामले को लेकर आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन संस्था (Ireland's Data Protection Agency) ने फेसबुक की बग की जांच शुरू कर दी है. संस्था के मुताबिक यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिहाज से इस जांच की शुरुआत शुक्रवार से ही कर दी गई थी. आइरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन यानी कि डीपीसी की जांच नए सख्त यूरोपीय निजता कानूनों के तहत होगी. गौरतलब है कि कि ऐसी ही एक जांच इसी साल अक्टूबर में भी की गई थी. दरअसल, उस दौरान खबर आई थी फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगी थी.