UAE vs BAN, 1st T20I Match Scorecard: बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 192 रनों का टारगेट, परवेज़ हुसैन इमोन ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly Twitter)

United Arab Emirates National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 Scorecard Update: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का आगाज आज यानी 17 मई से हो गया हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टी20 मुकाबले शारजाह में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले यह सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 25 मई से होगी. दोनों टीमें आखिरी बार सितंबर 2022 में दुबई (Dubai) में आमने-सामने हुई थीं, जब बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप किया था, दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी और सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. इस सीजन में यूएई की अगुवाई मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) कर रहे हैं. जबकि, बांग्लादेश की कमान लिटन दास (Litton Das) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: UAE vs BAN, 1st T20I Match Toss Update And Live Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी है. इस दौरे के बाद बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान का भी दौरा करना है. हालांकि पाकिस्तान दौरे के लिए तारीखों को लेकर कुछ असमंजस बना हुआ है. लेकिन इससे पहले यूएई के खिलाफ यह दो मुकाबले बांग्लादेश की तैयारी के लिहाज से काफी अहम हैं. खासतौर पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए.

संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 13 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद परवेज़ हुसैन इमोन और कप्तान लिटन दास ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के करीब लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 191 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज परवेज़ हुसैन इमोन ने सबसे ज्यादा 100 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान परवेज़ हुसैन इमोन ने 54 गेंदों पर पांच चौके और नौ छक्के लगाए. परवेज़ हुसैन इमोन के अलावा ने रन बनाए.

दूसरी तरफ, संयुक्त अरब अमीरात की टीम को मतिउल्लाह खान ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से मुहम्मद जवादुल्लाह ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. मुहम्मद जवादुल्लाह के अलावा ध्रुव पाराशर, मतिउल्लाह खान और मुहम्मद ज़ुहैब ने एक-एक विकेट चटकाए. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 192 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 191/7, 20 ओवर (तन्ज़ीद हसन 10 रन, परवेज़ हुसैन इमोन 100 रन, लिटन दास 11 रन, तौहीद हृदयॉय 20 रन, महेदी हसन 2 रन, जेकर अली 13 रन, शमीम हुसैन 6 रन, तन्ज़िम हसन साकिब नाबाद 7 रन और तनवीर इस्लाम नाबाद 1 रन.)

संयुक्त अरब अमीरात की गेंदबाजी: (ध्रुव पाराशर 1 विकेट, मतिउल्लाह खान 1 विकेट, मुहम्मद जवादुल्लाह 4 विकेट और मुहम्मद ज़ुहैब 1 विकेट).