मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 14 जनवरी को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा.
दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवा लेंगे. ये रोहित शर्मा का 150वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा. इस अनोखे आंकड़े को छूने वाले रोहित शर्मा वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. Rohit Sharma Milestone: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीतते ही रोहित शर्मा इस मामले में एमएस धोनी की कर लेंगे बराबरी, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
इन खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा 149 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं.
पॉल स्टर्लिंग: आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 134 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
जॉर्ज डॉकरेल: जॉर्ज डॉकरेल 128 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस लिस्ट में जॉर्ज डॉकरेल तीसरे स्थान पर हैं.
शोएब मलिक: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शोएब मलिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 122 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस मामले में मार्टिन गप्टिल पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक 149 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3853 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 4 शतक भी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्त्रीलिंग हैं. पॉल स्त्रीलिंग ने 134 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. अभी रोहित के आस पास भी कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं है. रोहित शर्मा इंदौर में पहले क्रिकेटर बनेंगे, जो 150 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मैच खेल रहे होंगे.