मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे जिसमें कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. रोहित शर्मा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. Jasprit Bumrah In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन के बड़े कीर्तिमान को जसप्रीत बुमराह ने किया ध्वस्त, इस मामले में पहले नंबर पर पहुंचे
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में ना खेलने की वजह से रोहित शर्मा को उनको पीछे छोड़ने का मौका जरूर मिल गया.
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब रोहित नाबाद 13 रन बनाकर वापस लौटे तो वह डब्लूटीसी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके थे.
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के नाम अब 29 मैचों में 49.82 के औसत से 2242 रन दर्ज हो गए हैं. वहीं विराट कोहली के नाम 36 मैचों की 60 पारियों में 39.21 के औसत से 2235 रन दर्ज हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
जो रूट ने बनाए डब्लूटीसी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान पर काबिज हैं. जो रूट ने 49 टेस्ट मैचों में अब तक 4023 रन बनाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन और तीसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ काबिज है. मार्नश लाबुशेन के बल्ले से 3805 रन और स्टीव स्मिथ के बल्ले से 3435 रन निकले हैं.