Jasprit Bumrah In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन के बड़े कीर्तिमान को जसप्रीत बुमराह ने किया ध्वस्त, इस मामले में पहले नंबर पर पहुंचे
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. Yashasvi Jaiswal: दोहरा शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, आतिशी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में घातक गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए.जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह की वजह से ही इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गई. शानदार गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

इस मामले में पहले नंबर पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते ही जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह के नाम अब डब्लूटीसी 2023-25 में 24 विकेट हो गए हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में 22 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद सिराज ने 16 विकेट हासिल किए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

जसप्रीत बुमराह- 24 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 22 विकेट

मोहम्मद सिराज- 16 विकेट

रवींद्र जडेजा- 12 विकेट

मुकेश कुमार- 6 विकेट

 

पूरे किए 150 टेस्ट विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और 10वीं बार 5 विकेट हॉल भी लिया है. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में अपना 150वां शिकार किया और टॉम हार्टले के रूप में अपना 5वां विकेट चटकाया. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आ रही हैं.

ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के बेस्ट गेंदबाजों में होती है. जसप्रीत बुमराह ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े और रोमांचक मैच जिताए हैं. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने अबतक कुल 34 टेस्ट मैचों में 152 विकेट अपने नाम किए हैं. 27 रन देकर 6 विकेट लेना जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.