मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने पांच ओवर में बिना विकेट गवाएं 28 रन बना लिए हैं.
पहली पारी में टीम इंडिया ने 112 ओवर बल्लेबाजी की और 396 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली. इस पारी में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के एक महारिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली हैं. IND vs ENG 2nd Test 2024 Day 3 Tea Break: तीसरे दिन के चाय ब्रेक तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जोड़े 227 रन, इंग्लैंड पर हासिल की 370 रन की बढ़त
ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले हेफ्ट हैंड के चौथे बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, विनोद कांबली और गौतम गंभीर भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से यशस्वी जायसवाल सभी का दिल जीत लिया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जासवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 283 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया है. इस मामले में पहले पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली हैं. विनोद कांबली ने 21 साल 35 दिन की उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था.
इस मामले में पांचवें नंबर पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियां खेलकर पहला दोहरा शतक लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में महज 10 पारियां खेलकर ही दोहरा शतक लगा दिया है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज करुण नायर ने तीन पारियां, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली ने चार पारियां, पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 8 पारियां, चेतेश्वर पुजारा ने 9 टेस्ट पारियां खेलकर दोहरा शतक लगाया था.
टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक लगाने वाले 25वें बल्लेबाज
इस युवा सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले 25वें बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले टीम इंडिया के लिए 24 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा हैं. अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जडने वालों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के दौरान टीम इंडिया के आधे से ज्यादा रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस पारी में 35 रन का आंकड़ा नहीं छू सका हैं. टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया हो और इसी पारी में बाकी कोई बल्लेबाज 35 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी 209 रन बनाए. वहीं युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 34 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे.
मैच का हाल
तीसरे दिन का खेल जारी हैं. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 78.3 ओवर में 255 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 399 रन बनाने हैं. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैड टीम 252 रनों पर सिमट गई.