IND vs PAK: बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें अब तक किस टीम का पलड़ा रहा है भारी
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए सभी टीमों का एलान हो गया है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा.

पल्लेकल में खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए अब तक के सभी वनडे मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई दें रहा है. Men's ODI Team Rankings: वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची पाकिस्तान, कप्तान बाबर आजम ने कहा- 'एशिया कप पर पूरा फोकस...'

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान की टीम ने 73 मुकाबले जीते है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच जून 2019 में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी.

बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले तीन वनडे मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सितंबर 2018 में दो मुकाबलों में शिकस्त दी थीं. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 8 विकेट और दूसरा मैच 9 विकेट से जीता था. वहीं आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत हासिल की थी.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों पर नजर डालें तो टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 69 मैचों में 2526 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. अनिल कुंबले ने 34 मैचों में 54 विकेट चटकाए हैं. पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी 54 विकेट लिए हैं.

एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े

एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.