IND vs ENG, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: कटक वनडे में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दिया 305 रनों का टारगेट, जो रूट और ने लियाम लिविंगस्टोन खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
जो रूट (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025 Scorecard Update: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 फरवरी को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. IND vs ENG, 2nd ODI Match 2025 Live Score Update: इंग्लैंड की टीम को लगा नौवां बड़ा झटका, लियाम लिविंगस्टोन हुए आउट

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इस बीच दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

इंग्लैंड की पूरी टीम ने 49.5 ओवरों में 304 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान जो रूट ने 72 गेंदों पर छह चौके लगाए. जो रूट के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 65 रन बनाए.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया को वरुण चक्रवर्ती ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. रवींद्र जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 305 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 304/10, 49.5 ओवर (फिलिप साल्ट 26 रन, बेन डकेट 65 रन, जो रूट 69 रन, हैरी ब्रूक 31 रन, जोस बटलर 34 रन, लियाम लिविंगस्टोन 41 रन, जेमी ओवरटन 6 रन, गस एटकिंसन 3 रन, आदिल रशीद 14 रन, मार्क वुड रन, साकिब महमूद रन.)

टीम इंडिया की गेंदबाजी: (मोहम्मद शमी 1 विकेट, हर्षित राणा 1 विकेट, वरुण चक्रवर्ती 1 विकेट, रवींद्र जड़ेजा 3 विकेट और हार्दिक पांड्या 1 विकेट).