मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. इस जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी डब्ल्यूटीसी (ICC WTC) पॉइंट टेबल में एक बार फिर से पहले नंबर पर आ गई हैं. ENG vs IND 4th Test Day 5: तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाली अंग्रेज टीम इन दो कारणों के चलते आज हारी, कोहली की रणनीति लाई रंग
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चरण 2021 से 2023 तक चलने वाला है. इस बार भी सभी टीमों को 6-6 सीरीज खेलनी है, जिसमें सभी टीमें 3 सीरीज अपने घर पर और 3 विदेश में खेलने वाली हैं.
टीम | सीरीज | मैच | जीत | हार | ड्रॉ/टाई | पॉइंट्स | अंक प्रतिशत |
भारत | 1* | 4 | 2 | 1 | 1 | 26 | 54.16% |
इंग्लैंड | 1* | 4 | 1 | 2 | 1 | 14 | 29.16% |
पाकिस्तान | 1 | 2 | 1 | 1 | 0 | 12 | 50% |
वेस्टइंडीज | 1 | 2 | 1 | 1 | 0 | 12 | 50% |
आईसीसी ने प्वॉइंट सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया है. हालांकि टीम की रैंकिंग पहले की तरह पर्सेंटेज के आधार पर ही तय होगी. अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे. इसके अलावा स्लो ओवर रेट के लिए टीमों के पॉइंट्स में भी कटौती होगी.
दो मैचों की सीरीज में कुल 24 प्वॉइंट्स होंगे, तीन मैचों की सीरीज में कुल 36 प्वॉइंट्स, चार मैचों की सीरीज में कुल 48 प्वॉइंट्स और पांच मैचों की सीरीज में कुल 60 प्वॉइंट्स होंगे. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 प्रतिशत अंक मिलेंगे.
इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमों ने हिस्सा लिया हैं. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी.