Desi Jugaad Viral Video: खाली डिब्बे को स्विचबोर्ड बनाकर चार्ज करने लगा मोबाइल, कबाड़ के इस जुगाड़ को देख हैरान हुए लोग
तेल के खाली डिब्बे को बनाया स्विचबोर्ड (Photo Credits: Instagram)

Desi Jugaad Viral Video: हमारे देश में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका कोई देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) न मिल पाए. हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो किसी भी समस्या का जुगाड़ तकनीक की मदद से कोई न कोई हल निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर जुगाड़ से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें जुगाड़ करने वालों के टैलेंट को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी कायल हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्लास्टिक के खाली डिब्बे को देसी जुगाड़ तकनीक की मदद से स्विचबोर्ड बना देता है और मोबाइल चार्ज करने लगता है. वायरल वीडियो को देख आप भी शख्स की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

इस वीडियो को 100k.electrician नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- मेरे बड़े भाई ने भी ऐसा बोर्ड बनाया था, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- भाई इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए ये टैलेंट. वहीं तीसरे ने लिखा है- इस कलाकार को 101 रुपए से सम्मानित किया जाए. यह भी पढ़ें: Viral Video: बास्केटबॉल में हवा भरने के लिए शख्स ने इस्तेमाल किया गजब का ट्रिक, जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल

शख्स ने तेल के खाली डिब्बे को बना दिया स्विचबोर्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Golu Vishwakarma (@100k.electrician)

वायरल हो रहे इस वीडियो में प्लास्टिक वाला तेल का एक खाली डिब्बा दिख रहा है. जिसमें सामने की तरफ कई सारे स्विच और सॉकेट लगे हैं. उसके ऊपर एक जीरो वॉट वाला बल्ब लगा है, जो बकायदा जल भी रहा है. डिब्बे के इस स्विचबोर्ड के सॉकेट में मोबाइल चार्जर भी लगा हुआ है. यह जुगाड़ देख लोग शख्स के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.