Diljit Dosanjh Live Show Restrictions: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ फिर से सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह उनका हैदराबाद में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट है. 15 नवंबर को हैदराबाद के एक बड़े इवेंट में दिलजीत अपनी परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन इस कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने आयोजकों को एक नोटिस जारी किया है. सरकार ने इस शो के दौरान बच्चों की सुरक्षा और गानों से संबंधित कुछ कड़े निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर रोक
नोटिस के मुताबिक, बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर रोक लगा दी गई है. इसका मुख्य कारण है बच्चों की सुरक्षा, क्योंकि लाइव शो के दौरान होने वाला हाई साउंड लेवल और फ्लैश लाइट्स बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, बच्चों को 120 डेसिबल से ज्यादा साउंड से संपर्क नहीं करना चाहिए, जबकि स्टेज पर साउंड लेवल 120 डेसिबल से ऊपर हो सकता है. यह निर्देश बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं.
गानों पर भी सख्त नियम
इसके अलावा, दिलजीत दोसांझ को उन गानों को गाने से भी रोका गया है जो शराब, ड्रग्स, और वायलेंस को प्रमोट करते हैं. यह निर्णय दिलजीत के पिछले कॉन्सर्ट्स के वीडियोज को देखकर लिया गया, जिनमें उन्होंने शराब और ड्रग्स से संबंधित गाने गाए थे, जैसे "पटियाला पैग" और "पंज तारा". इन गानों को लेकर सरकार ने पहले ही चेतावनी दी है.
Hyderabad 🇮🇳
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/GROigy83rd
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 14, 2024
दिलजीत के कॉन्सर्ट में फैली गंदगी पर भी विवाद
दिलजीत के पिछले कॉन्सर्ट्स को लेकर एक और बड़ा विवाद सामने आया था, जो दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित था. इस कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में फैली गंदगी ने सबका ध्यान खींचा था. कूड़े का ढेर, शराब की बोतलें, टूटी हुई कुर्सियां और सड़ा हुआ खाना मिलने से इवेंट की बहुत आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बहस हुई, और आयोजकों को इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.
इंटरनेशनल स्टार दिलजीत
दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग केवल पंजाबी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. वह बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. उनकी हालिया फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' ने भी काफी सफलता पाई है. एक्टिंग के साथ-साथ उनके गानों और लाइव शोज़ के कारण वह हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं. उनके शो में ऑडियंस का क्रेज़ देखने लायक होता है, और एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं.
दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट कई कारणों से चर्चा का विषय बन गया है. जहां एक ओर उनके फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश और पिछले कॉन्सर्ट्स में हुई गड़बड़ियों ने इस इवेंट को एक नए विवाद में फंसा दिया है. अब देखना यह होगा कि दिलजीत और उनके आयोजक इस स्थिति को किस तरह संभालते हैं.