Dolly Chaiwala in BJP Campaign: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'डॉली चायवाला' की एंट्री, नागपुर ईस्ट में BJP के लिए मांगे वोट (See Pic)
Photo- X/@KailashOnline

Dolly Chaiwala in BJP Campaign: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इंटरनेट सेंसेशन डॉली चायवाला की भी एंट्री हो चुकी है. दरअसल,गुरुवार को नागपुर ईस्ट में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा में डॉली चायवाला की मौजूदगी देखी गई. वह भाजपा के बड़े नेता और नागपुर के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंच पर नजर आए. इस रैली में बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णा खोपड़े और अन्य पार्टी सदस्य शामिल थे, जो पन्ना प्रमुखों और समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने आए थे.

डॉली चायवाला अपने खास चाय बनाने के अंदाज के कारण काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों के बीच उनका नाम काफी चर्चित है.

ये भी पढें: VIDEO: फैंस ने ‘डॉली चायवाला’ के लिए भारतीय हॉकी टीम को किया नजरअंदाज, हार्दिक सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'डॉली चायवाला' की एंट्री

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. हालांकि, विजयवर्गीय ने डॉली का नाम खास तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनकी उपस्थिति ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या डॉली चायवाला ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है या वह केवल प्रचार का हिस्सा है? हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.