T20 World Cup Super 8 Qualification Scenario: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) उलटफेर का शिकार बन चुकी हैं. जिसकी वजह से सुपर-8 की रेस और भी दिलचस्प बन गई है. एक तरफ कई सारे एसोसिएट देश सुपर-8 में पहुंचने की कगार पर हैं, वहीं कुछ बड़ी टीमों पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
इस सीजन का अभी तक सबसे बड़ा उलटफेर वह रहा, जिसमें अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) ने पाकिस्तान को हराया था, जिससे ग्रुप ए की दशा और दिशा दोनों ही बिल्कुल बदल चुकी है. इन बड़े उलटफेरों ने पूरे गणित को बिगाड़ कर रख दिया है. ऐसे में चलिए एक नजर सुपर-8 के समीकरण पर डालते हैं. IND vs USA, 25th Match Live Score Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
ग्रुप ए का समीकरण
बता दें कि ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और यूएसए हैं. पॉइंट्स टेबल में अभी 4 अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर है, वहीं मेजबान यूएसए भी 4 अंक बटोर चुकी है. टीम इंडिया की सुपर-8 में जगह पक्की लग रही है, लेकिन पाकिस्तान को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए. मगर अमेरिका अब अगर एक भी मैच जीत लेती है तो उसकी सुपर-8 में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. दूसरी तरफ, आयरलैंड और कनाडा अपने दोनों मैच हार चुकी है. अगर प्रिडिक्शन की जाए तो ग्रुप ए से टीम इंडिया और यूएसए के सुपर-8 में जाने की संभावनाएं सबसे ज्यादा लग रहा हैं.
ग्रुप बी का समीकरण
ग्रुप बी पर नजर डालें तो ओमान की टीम 3 मुकाबलों में 3 हार के साथ पहले ही बाहर हो चुकी है. फिलहाल स्कॉटलैंड 3 मैचों में 2 जीत और एक मैच रद्द के बाद 5 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं 2 मैचों में दो जीत के साथ दूसरे पायदान ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के अभी 4 अंक हैं. नामीबिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच हार जाती है तो वह भी बाहर हो जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे राउंड में क्वालीफाई कर जाएगी.
वहीं इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में से कोई एक ही अगले राउंड में अपनी जगह बना पाएगी. स्कॉटलैंड की टीम अगर अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह क्वालीफाई कर जाएगी. मगर स्कॉटलैंड हारती भी है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड को ओमान और नमीबिया पर बड़ी जीत ना मिले क्योंकि स्कॉटलैंड का नेट रन-रेट इंग्लैंड से काफी बेहतर है. इस ग्रुप में इंग्लैंड के बाहर होने की उम्मीद ज्यादा है.
ग्रुप सी का समीकरण
ग्रुप सी में न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान के हाथों 84 रन की हार से समीकरण बिगड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. पापुआ न्यू गिनी और यूगांडा एक-एक मैच हारते ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगी. मगर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम पेंच में फंस सकती हैं. न्यूजीलैंड के क्वालीफाई करने का सीधा-सीधा समीकरण यह है कि उसे अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करे कि वेस्टइंडीज अपने अगले दोनों मैच हार जाए.
ग्रुप डी का समीकरण
ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका अपने तीनों मैच जीतकर लगभग सुपर-8 में जगह पक्की कर चुकी है. मगर दूसरे स्लॉट के लिए बाकी चारों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. नेपाल के अगले तीनों मैच बेहद कठिन नजर आ रहे हैं, इसलिए नेपाल का सुपर-8 में जाना काफी मुश्किल होगा. श्रीलंका 2 मैच हार चुकी है और उसे अगर अगले राउंड में जाना है तो अगले दोनों मैच जीतने होंगे और अन्य मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसे में 13 जून को होने वाले नीदरलैंड्स और बांग्लादेश मैच के रिजल्ट से काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि ग्रुप डी में से कौन सी 2 टीम सुपर-8 में जा सकती हैं.