Hong Kong National Cricket Team vs Kuwait National Cricket Team T20I Scorecard: हांग कांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20आई ट्राई-नेशन कप 2024 का सातवां और फाइनल मुकाबला आज कुआलालंपुर के सेलांगोर टर्फ क्लब में खेला गया. इस मैच में कुवैत ने हांग कांग को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ कुवैत ने ट्राई-नेशन कप 2024 पर कब्जा जमाया और फाइनल की ट्रॉफी को अपने नाम किया. कुवैत की और से रविजा संदारुवान ने ताबड़तोड़ पारी खेली और करियर का दूसरा शतक जड़ा. रविजा संदारुवान ने 48 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई. रविजा संदारुवान ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े. रविजा संदारुवान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढें: USA vs Canada T20 Tri-Series 2024 Live Streaming: आज अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा करो या मरो मुकाबला, ट्राफी की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
मैच की बात करें तो इस मैच में कुवैत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी पहले करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हांग कांग की टीम 5 विकेट की नुकसान पर 146 रन बनाए. हांग कांग की ओर से जीशान अली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और सबसे ज्यादा रन बनाए. जीशान अली ने 39 गेंदों में 50 रन ठोके. जिसमें 7 चौके और एक छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान निज़ाकत खान ने 39 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली और मार्टिन कोएट्जी 5 गेंदों में 4 रन, बाबर हयात ने 10 गेंदों में 10 रन, यासिम मुर्तजा ने 12 गेंदों में 9 रन, नसरुल्ला राणा ने 13 गेंदों में 20 रन.बनाए हैं. वहीं कुवैत की ओर से यासीन पटेल ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा शिराज खान और अदनान इदरीस को 1-1 विकेट मिले.
कुवैत के हांग कांग को 8 विकेट से हराया
RESULT : 🇰🇼 Kuwait have won the KCC T20I Tri-nations Cup 2024! Led by Ravija Sandaruwan's epic century, Kuwait chased down the target with 8 wickets remaining. Incredible!
🇰🇼 147/2 (13.5) #KUWvsHK #KCCT20I pic.twitter.com/eR9tenvi5z
— Malaysia Cricket (@MalaysiaCricket) August 27, 2024
147 रनों के जवाब में कुवैत न लक्ष्य को 13.5 ओवर में हासिल कर लिया. कुवैत की ओर से 48 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा क्लिंटो एंटो ने 22 गेंदों में 19 रन, मीट भावसारने 10 गेंदों में 21 रन और उस्मान पटेल ने 3 गेंदों में 2 रन नाबाद बनाए. वहीं हांग कांग की ओर से गेंदबाजी में यासीम मुर्तजा और कप्तान निज़ाकत खान को 1-1 विकेट मिले. कुवैत ने ट्राई-नेशन कप 2024 सीरीज का खिताब अपने नाम किया.