भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. जी हां सीओए चीफ विनोद राय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सिफारिस की है की महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणियां करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाया जाय. बता दें कि पांड्या और लोकेश राहुल ने फिल्म निर्माता करण जोहर के एक शो में महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणियां की थीं.
बता दें कि इस टिप्पणी के बाद पांड्या ने ट्विटर पर माफी भी मांगी थी. पांड्या ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, "कॉफी विथ करण में अपने कमेंट्स के लिए मैं सभी से माफी मांगता हूं. जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं शो के चरित्र को देखते हुए कुछ ज्यादा ही बहक गया था. मेरा किसी को अपमानित करना या किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था."
यह भी पढ़ें- सिक्सर किंग को अब भी 2019 का ODI विश्व कप खेलने की है उम्मीद
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पांड्या और लोकेश राहुल को उनकी इस टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी भी जारी किया था, और उन्हें 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा था. पांड्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार ऐतिहासिक सीरीज जीती है.