England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 2nd ODI Match 1st Inning Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 सितंबर को पांच मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. England vs Australia 2nd ODI: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
इस बीच इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड महज 29 रन बनाकर ब्रायडन कारसे का शिकार हुए. इसके बाद मिशेल मार्श और स्टीवन स्मिथ ने पारी को संभाला.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Alex Carey's fighting knock takes Australia to a competitive total of 270 runs.
Can Australia make it 2-0 or will England level the series 1-1?#AlexCarey #MitchellMarsh #BrydonCarse #MatthewPotts #AdilRashid #JacobBethell #ENGvAUS #ENGvsAUS #Cricket #SBM pic.twitter.com/IuBCPnxsz8
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) September 21, 2024
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवरों में महज 270 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान एलेक्स कैरी ने आठ चौके और तीन छक्के जड़ें. एलेक्स कैरी के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 60 रन बनाए.
इंग्लैंड की टीम को ब्रायडन कारसे ने पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. ब्रायडन कारसे के अलावा आदिल रशीद, मैथ्यू पॉट्स और जैकब बेथेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 271 रन बनाने हैं. इंग्लैंड की टीम हर हाल में ये मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: 270/10 (44.4 ओवर) (मैथ्यू शॉर्ट 29 रन, ट्रैविस हेड 29 रन, मिशेल मार्श 60 रन, स्टीवन स्मिथ 4 रन, मार्नस लाबुशेन 19 रन, एलेक्स कैरी 74 रन, ग्लेन मैक्सवेल 7 रन, एरोन हार्डी 23 रन, मिचेल स्टार्क 0 रन, एडम ज़म्पा 3 रन, जोश हेज़लवुड नाबाद 4 रन).
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (ब्रायडन कारसे 75/3, आदिल रशीद 42/2, जैकब बेथेल 33/2, मैथ्यू पॉट्स 30/2, ऑली स्टोन 46/1).