DC-W vs RCB-W, Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, यहां देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आरसीबी-डब्ल्यू बनाम डीसी-डब्ल्यू (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

DC vs RCB WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का दूसरा सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी पहली बार इस लीग का खिताबी मैच खेलती नजर आएगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में रनरउप रह चुकी है.

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. कप्तान मेग लैनिंग ने 8 मैचों में 308 रन, शेफाली वर्मा ने 8 मैचों में 265 रन और जेमिमा रोड्रिगेज ने 235 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अरुंधति रेड्डी और राधा यादव ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मौजूदा सीजन में राधा यादव ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं. How To Watch DC-W vs RCB-W, Final Live Streaming: फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

हेड टू हेड रिकॉर्ड

मौजूदा सीजन में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आठ मुकाबलो में कुल छह मैच जीते जबकि दो में उन्हें का सामना करना पड़ा. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों की लीग स्टेज पर दो बार भिड़ंत देखने को मिली है. इस दौरान दोनों ही मुकाबलों में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी. आरसीबी की टीम ने डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को कभी नहीं हराया है. पिछले सीजन में, दोनों टीमों के बीच 2 मैचों में आमना-सामना हुआ था और दोनों मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते थे. आज इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमें एक दूसरे से टकराएंगी. माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को घरेलू कंडीशंस का फायदा मिल सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली मैदान पर कुल चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तीन मैचों में घरेलू कंडीशंस का फायदा मिला है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है जबकि एक मैच में यूपी वारियर्स के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार मैचों में महज दो बार जीत मिली है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

आरसीबी को जीत दिला सकती हैं ये तीन धुरंधर

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास एलिस पेरी, स्मृति मंधाना और आशा सोभना जैसी धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. इन तीनों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. फिलहाल एलिस पेरी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. एलिस पेरी ने इस सीजन में 8 मुकाबलों में 312 रन बनाए हैं. वहीं आशा सोभना ने 9 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पांचवें पायदान पर हैं. इस सीजन में स्मृति मंधाना ने 9 मैचों में 269 रन बनाए हैं. ये तीनों खिलाड़ी आरसीबी के लिए फाइनल में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मारिजान कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मानी.

आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना/दिशा कसाट, एलिस पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर.