How To Watch DC-W vs RCB-W, Final Live Streaming: फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
DC-W vs RCB-W (Photo Credit: @wplt20/X)

DC vs RCB WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का दूसरा सीजन अपनी मंजिल की ओर पहुंच चुका है. डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) के फाइनल में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई वाली मेग लैनिंग (Meg Lanning) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.

इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में जगह बनाई है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की. WPL 2024 Final: डब्ल्यूपीएल के दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी फाइनल मैच में टूट सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स, डाले इसपर एक नजर

आरसीबी के लिए आशा शोभना ने इस सीजन में उम्दा गेंदबाजी की है. मौजूदा सीजन में आशा शोभना ने 10 विकेट चटकाई. यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आशा शोभना ने शुरुआती मैच के आखिरी ओवर में 10 रन भी रोके. इसके बाद एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 रन भी डिफेंड कर लिए. आरसीबी की स्टार आलराउंडर एसिस पैरी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. मौजूदा सीजन में एलिस पेरी ने 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं.

कब, कहां और कैसे देखें

डब्लयूपीएल का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.

आरसीबी पहली बार इस लीग का खिताबी मैच खेलती नजर आएगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में रनरउप रह चुकी है. इस सीजन में आज तीसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम को घरेलू कंडीशंस का फायदा मिल सकता है.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), मेघाना, इंद्रानी रॉय, ऋचा घोष, दिशा कसत, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, आशा सोभाना.

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती.