मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भले ही साल 2022 में बहुत ज्यादा क्रिकेट (Cricket) नहीं खेला है, लेकिन इसके बावजूद बुमराह ने अपनी छाप छोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी. साल 2022 में जसप्रीत बुमराह ने कुल 15 इंटरनेशनल मैच ही खेले जिसमें पांच वनडे भी शामिल रहे. जसप्रीत बुमराह ने तीन वनडे साउथ अफ्रीका (South Africa) में और दो इंग्लैंड (England) में खेले थे. महज पांच वनडे खेलने के बाद भी जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा कमाल कर दिया था कि उसकी तारीफ विजडन भी कर रहा है. विजडन ने जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ की गई गेंदबाजी को साल 2022 का बेस्ट वनडे स्पेल चुना है.
इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई को ओवल में खेले गए वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की थी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में तीन मेडन फेंकते हुए महज 19 रन खर्च किए थे और कुल छह विकेट अपने नाम दर्ज किए थे. IND vs SL T20 Series: टी20 सीरीज में इन गेंदबाजों पर होगी सबकी नजर, क्रीज पर ही बल्लेबाजों के कांप जाएंगे पांव
यह जसप्रीत बुमराह के वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन बनाकर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी की बदौलत बिना विकेट खोए 18.4 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया था.
चोटिल होने की वजह से लंबे समय से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह
बता दें कि इस साल जुलाई में इंग्लैंड दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को करीब एक महीने का आराम मिला था और फिर सितंबर में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ वापसी की थी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे और वह एशिया कप से भी बाहर हो गए थे.
ऐसा लगा था कि जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्होंने इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह अब भी टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. अगले साल जनवरी के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के साथ बुमराह की वापसी की उम्मीदें जताई जा रही हैं.