BCCI ने जारी की खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, विराट-बुमराह को मिलेंगे सालाना 7 करोड़, धोनी का नाम गायब 
सौरभ गांगुली व महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni( के संन्यास को लेकर अटकलें गुरूवार को तेज हो गई हैं. धोनी को बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया. जिससे सवाल यह उठ रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही संन्यास लेंगे? बताना चाहते है कि धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है.

बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिये केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया. धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना 5 करोड़ रूपये मिलते थे. कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलेंगे. यह भी पढ़े-एमएस धोनी के संन्यास पर उनके माता-पिता ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

ANI का ट्वीट-

वहीं ए-ग्रेड में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. इसके अलावा बी-ग्रेड में पांच खिलाड़ियों को रखा गया है. इनमें रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल शामिल हैं. इन पांचों खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपये की राशि हासिल होगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)