भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है. बीच में ऐसा कहा जा रहा था कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद रिटायर हो सकते हैं मगर अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विश्व कप में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में 273 रन बनाए. फैन्स ने कई बार उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए. अब धोनी के रिटायरमेंट पर उनके माता-पिता ने प्रतिक्रिया दी है.
स्पोर्ट्स तक की खबर के अनुसार धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने बताया कि धोनी के माता-पिता चाहते हैं कि वह संन्यास लेकर उनके साथ रहें. बता दें कि केशव ने धोनी को एक विकेटकीपर के रूप में देखा था. धोनी बचपन में फुटबॉल में गोलकीपिंग करते थे और केशव ने उनको क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया था.
यह भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी पर दिया बड़ा बयान
वीडियो इंटरव्यू में बात करते हुए केशव बनर्जी ने कहा कि, "मैं रविवार को धोनी के घर गया था और उनके माता-पिता से बातचीत की. उनका कहना था कि धोनी को क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. मैंने उसने कहा कि अभी माही को 1 साल और खेलना चाहिए. टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास लेना सही रहेगा. उन्होंने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि उनके बड़े घर की देखभाल कौन करेगा. मैंने उनसे कहा कि जब आपने अब तक इस घर का ख्याल रखा है, तो 1 साल और सही." अब देखना
होगा कि एमएस धोनी इस बारे में क्या फैसला लेते हैं.