Bangladesh National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team 1st Test 2025 Day 4 Live Streaming: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन आज यानी 23 अप्रैल को सिलहट (Sylhet) के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 57 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे. इसके साथ बांग्लादेश के पास 112 रनों की बढ़त भी है. बांग्लादेश की ओर से फ़िलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 60 रन और जकर अली 21 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं मोमिनुल हक 47 और महमूदुल हसन जॉय 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा दूसरे दिन जिम्बाब्वे की टीम 273 रनों पर सिमट गई थी. मेहमान टीम की ओर से ब्रायन बेनेट ने 57 और सीन विलियम्स 59 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. फिलहाल चौथे दिन का खेल काफी अहम होगा. बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर होगी नजरें.
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच 20 अप्रैल से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिलहट (Sylhet) के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल आज यानी 23 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से सिलहट में खेला जाएगा.
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. हालांकि पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऍप पर उप्लाब्दी होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, नाहिद राणा
जिम्बाब्वे: बेन कुरेन, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, न्याशा मायावो (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, विक्टर न्याउची













QuickLY