KL Rahul New Milestone: केएल राहुल ने IPL में रचा इतिहास, विराट कोहली, डेविड वार्नर समेत सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाडी

KL Rahul New Milestone: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) में अपनी पूर्व टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. केएल राहुल ने इस मैच में 42 गेंदों में 57 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके अलावा दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने ने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस बीच राहुल ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में अर्धशतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढें: SRH vs MI TATA IPL 2025 Live Streaming: आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

बता दें की राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5000 रन पूरे किए और इतिहास रच दिया. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले अब सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं, राहुल ने महज 130 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वॉर्नर ने 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 157 पारियों में इस आंकड़े को छुवा था.

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी:

1 - केएल राहुल: 130 पारी

2 - डेविड वार्नर: 135 पारी

3 - विराट कोहली: 157 पारी

4 - एबी डिविलियर्स: 161 पारी

5 - शिखर धवन: 168 पारी

बता दें राहुल ने लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए इस सीजन का अपना तीसरा और इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 48वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने छक्का लगाकर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई. दिल्लीने 160 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. जबकि उनके पास आठ विकेट बचे थे और 13 गेंदें शेष थीं. अभिषेक पोरेल ने भी 36 गेंदों पर 51 रन बनाए. जबकि कप्तान अक्षर पटेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 20 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 34 रन बनाए.

वहीं लखनऊ की ओर से डेन मार्करम और मिशेल मार्श की 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने एलएसजी को एक मजबूत मंच तैयार करने में मदद की. लेकिन फिर उन्होंने अपनी बढ़त गंवा दी. मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और अपने चार ओवर में चार विकेट लिए. लखनऊ की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी.