Delhi Elections 2025 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा. वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 70 सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा.
Delhi to vote in a single phase on February 5; counting of votes on February 8#DelhiElections2025 pic.twitter.com/K5BTN3WjUO— ANI (@ANI) January 7, 2025
Delhi Elections 2025 LIVE Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "मतदाता मतदान प्रतिशत को बदलना असंभव है. कुछ मतदान दल आधी रात या अगले दिन रिपोर्ट देते हैं. मतगणना से पहले फॉर्म 17C का मिलान किया जाता है. ऐसा कुछ भी नहीं है जो VTR में स्पष्ट न हो. यह पूरी तरह से स्पष्ट करता है.
#WATCH | #DelhiElections2025 | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "...It is impossible to change voter turnout...Some polling parties report at midnight or the next day. Form 17C is matched before counting. There is nothing which VTR does not explain. It explains… pic.twitter.com/j8d7hJO0FS— ANI (@ANI) January 7, 2025
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. टेम्परिंग के आरोप निराधार हैं. हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते."
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "There is no evidence of unreliability or any drawback in the EVM... There is no question of introducing a virus or bug in the EVM. There is no question of invalid votes in the EVM. No rigging is possible. High Courts and… pic.twitter.com/kwUhq7B6mK— ANI (@ANI) January 7, 2025
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "मतदान से 7-8 दिन पहले ही ईवीएम चालू की जाती हैं, उम्मीदवारों को उनके एजेंटों के माध्यम से हर कदम पर जानकारी दी जाती है.''
EVMs are commissioned only 7-8 days before polling day, candidates are kept informed through their agents at every step: EC— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं. मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं. करीब 70 चरण हैं. जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं. जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं, उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है. फॉर्म 7 के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता."
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Indian voters are extremely aware... Stories are going around regarding electoral rolls, even now. Almost 70 steps are there...in which political parties and candidates remain with us... All the claims and objections that… pic.twitter.com/eTiea0tCS3— ANI (@ANI) January 7, 2025
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "राजनीतिक दलों द्वारा कुछ प्रकार की चिंताएं उठाई गई थीं. कहा गया कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े और हटाए गए हैं. यह भी कहा गया कि कुछ समूहों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके नाम हटाए जा रहे हैं. ईवीएम के बारे में जवाब देने के बाद भी - यह कहा गया कि ईवीएम में हेरफेर किया जा सकता है..."
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "...There were certain kinds of concerns that were raised (by political parties). It was said that wrongful addition and deletion were made in electoral rolls... It was also said that certain groups are targeted and their… pic.twitter.com/vslxQMapn0— ANI (@ANI) January 7, 2025
Delhi Elections 2025 LIVE Updates: चुनाव आयोग आज (7 जनवरी, 2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है, ऐसे में नई विधानसभा के गठन के लिए चुनाव कराए जाएंगे. दिल्ली में परंपरागत रूप से एक ही चरण में चुनाव होते हैं. इस बार का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने होंगी. आम आदमी पार्टी तीसरी बार चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी, जबकि कांग्रेस अपनी पुरानी पकड़ वापस पाने की कोशिश करेगी.
वहीं, बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों को मुद्दा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए जीत की उम्मीद कर रही है.
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. टेम्परिंग के आरोप निराधार हैं. हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते."