Fire at Jalgaon Car Showroom: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कुसुंबा क्षेत्र में स्थित एक कार शोरूम में आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आग की वजह का पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.
जलगांव में कार शोरूम में लगी आग
आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें काले धुएं के साथ ऊपर उठ रही हैं. फिलहाल, आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके, इसके लिए दमकल की टीम कड़ी मेहनत कर रही है. यह भी पढ़े: VIDEO: तेलंगाना के घाटकेसर के पास चलती गाड़ी में लगी आग, युवक युवती की जलकर दर्दनाक मौत, वीडियो आया सामने
कार शोरूम में लगी आग
#WATCH | Fire breaks out at car showroom in Kusumba area of Maharashtra's Jalgaon. Fire tenders are at the spot. Details awaited pic.twitter.com/ZWLP7UlS7x
— ANI (@ANI) January 8, 2025
फिलहाल अब तक नुकसान का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग से बड़ा नुकसान हुआ हो सकता है. घटना के बाद राहत कार्य जारी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है.