Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पार्टी के 100 से ज्यादा सदस्य AAP में शामिल; VIDEO
Photo- X/@ArvindKejriwal

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्य आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं. इन सदस्यों को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा जैसे प्रमुख नाम AAP में शामिल हुए. सदस्यता कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति के मंच से साधु-महात्माओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, “आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि इतने बड़े-बड़े साधु-महात्मा मंच पर उपस्थित हैं. दिल्ली में हमने शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति लाई है, वह भगवान की कृपा से संभव हुई. सनातन धर्म के लिए काम करने वाले पुजारियों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.

ये भी पढें: Delhi: तीन महीने में दो बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला, बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी

AAP में शामिल हुए BJP मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्य

दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सरकारी वेबसाइटों पर नेताओं की तस्वीरें और संदर्भ प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी है.

तीन तरफा मुकाबला

दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने की कोशिश में है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.