OnePlus 13 and OnePlus 13R Launched: वनप्लस 13 सीरीज का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि कंपनी ने अपनी ग्लोबल लॉन्च इवेंट में दो नई स्मार्टफोन मॉडल्स, OnePlus 13 और OnePlus 13R को पेश किया है. इस बार, कंपनी ने कैमरा तकनीकी में बड़े बदलाव किए हैं, खासकर नए हैसलब्लैड कैमरा सिस्टम के साथ, जो स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है. OnePlus 13 की कीमत ₹69,999 से शुरू होती है, जबकि OnePlus 13R ₹42,999 में उपलब्ध है.
ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ₹3000 का डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे कीमत और भी किफायती हो जाएगी.
ये भी पढें: Redmi 14C 5G Launched in India: रेडमी 14C 5G आज भारत में लॉन्च, जानिए मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशन; VIDEO
OnePlus 13 सीरीज का धमाकेदार लॉन्च
Fast, smooth, and built for those who dare to do more.
The #OnePlus13Series is your ultimate key to unlocking endless possibilities.
Learn more: https://t.co/ijTaYiRrJq pic.twitter.com/CvwPg3rkhC
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 8, 2025
OnePlus 13 और OnePlus 13R के फीचर्स
OnePlus 13 में आपको मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जो इसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है. इस स्मार्टफोन में 24GB तक RAM है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग बिल्कुल बिना रुकावट के होते हैं. वहीं, OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देता है, और इसकी कीमत भी ज्यादा किफायती है. डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 13 में 120Hz ProXDR AMOLED स्क्रीन है, जबकि OnePlus 13R में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
कैमरा और बैटरी
OnePlus 13 में हैसलब्लैड का पांचवां जेनरेशन कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP LYT-808 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 3x टेलीफोटो लेंस है. वहीं, OnePlus 13R में 50MP Sony LYT-700 कैमरा सिस्टम है, जो काफी बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करता है. दोनों फोन में 6000mAh बैटरी है, जो पूरे दिन का बैकअप देती है, और OnePlus 13 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.
डिजाइन और स्टोरेज
OnePlus 13 और 13R दोनों ही शानदार डिजाइन के साथ आते हैं. OnePlus 13 में आपको आर्कटिक डॉन, ब्लैक कुलिप्स और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस स्मार्टफोन में 12GB RAM से लेकर 24GB RAM तक के स्टोरेज वेरिएंट्स हैं, जो कि 1TB तक जा सकते हैं. OnePlus 13R की कीमत कम है, लेकिन इसमें भी अच्छे स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं.