Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Live Streaming In India: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें यह मुकाबला
SA T20 (Photo: @SA20_League)

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 (SA20) का आगाज आज यानी 9 जनवरी से होने वाला है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन (Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गक़ेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम (St George's Park) में भारतीय समयानुसार रात नौ बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. पिछले सीजन की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन अपने पहले ही मैच से लय को हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के हाथों में हैं. जबकि, एमआई केप टाउन की अगुवाई राशिद खान (Rashid Khan) कर रहे हैं. SA20 League 2025 Full Schedule And Squad: कल से शुरू होगी एसए20 लीग, यहां जानें सभी 6 टीमों का स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल शेड्यूल

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 फरवरी 2025 को होगा. इस लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और तब से इसके दो सीजन हो चुके हैं और दोनों ही बार एडन माक्ररम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने खिताब जीता है. इस सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों में कई ऐसे प्लेयर मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन का मैच कब खेला जाएगा?

सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से शुरू होगा.

भारत में टीवी पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन का सीधा प्रसारण कहां देखें?

सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन का भारत में स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

एमआई केप टाउन: राशिद खान (कप्तान), बेन स्टोक्स, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अजमतुल्लाह उमरजई, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रासी वेन डेर डुसेन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन, कॉर्बिन बॉश, कॉलिन इनग्राम, रीजा हेंड्रिक्स, डेन पीड्ट, ट्रिस्टन लुस.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्कराम (कप्तान), जैक क्रॉली, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लियाम डॉसन, ओटनील बार्टमैन, मार्को जेनसन, बेयर्स स्वानपेल, कालेब सेलेका, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हरमन, पैट्रिक क्रूगर, क्रेग ओवरटन, टॉम एबेल, साइमन हार्मर, एंडिले सिमलेन, डेविड बेडिंघम, ओकुहले सेले, रिचर्ड ग्लीसन, डेनियल स्मिथ.