Oscars 2025, 97th Academy Awards: लॉस एंजिल्‍स की भयानक आग ने बदली ऑस्कर नामांकन की तारीख, जानें अब कब होगा ये इवेंट

Oscars 2025 Nominations Date: इस सप्ताह लॉस एंजिल्‍स में लगी भयंकर जंगल की आग ने न केवल कई इलाकों में तबाही मचाई है, बल्कि विभिन्न आयोजनों को भी प्रभावित किया है. अब इसका असर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) पर भी पड़ा है.

नामांकन की घोषणा में देरी 

पहले 17 जनवरी को घोषित होने वाले ऑस्कर नामांकन अब 19 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. फिल्म अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल क्रेमर ने बुधवार को एक पत्र के जरिए यह जानकारी दी. इसके साथ ही, नामांकन के लिए मतदान की अवधि भी 12 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई है.

बिल क्रेमर ने अपने पत्र में लिखा, "हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. लॉस एंजिल्‍स क्षेत्र में रहने और काम करने वाले हमारे कई सदस्य और साथी इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं, और हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं."

इवेंट्स और आयोजन प्रभावित

  • "बेक-ऑफ" इवेंट्स रद्द:  लॉस एंजिल्‍स में शनिवार को होने वाले इन-पर्सन बेक-ऑफ इवेंट्स, जिनमें साउंड, हेयर और मेकअप तथा विजुअल इफेक्ट्स शाखाओं के शॉर्टलिस्टेड कंटेंडर्स अपने काम का प्रदर्शन करते हैं, रद्द कर दिए गए हैं.
  • वर्चुअल विकल्प: हेयर, मेकअप और विजुअल इफेक्ट्स की बेक-ऑफ इवेंट्स अब वर्चुअल चर्चा के रूप में आयोजित होंगी.
  • अन्य आयोजन: अंतरराष्ट्रीय फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की स्क्रीनिंग को भी स्थगित कर दिया गया है.

लॉस एंजिल्‍स की आग का असर

इस आग को "जीवन के लिए खतरनाक और विनाशकारी" बताया गया है. आग के कारण अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,100 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो चुकी हैं. तेज़ हवाओं और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे राहत कार्यों में भी मुश्किलें आ रही हैं.

अन्य आयोजनों पर असर

  • ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टीवी आर्ट्स (BAFTA) टी पार्टी और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स स्थगित कर दिए गए हैं.
  • अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (AFI) अवॉर्ड्स लंचन और राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) के नामांकन की घोषणा में भी देरी हुई है.

ऑस्कर समारोह का शेड्यूल 

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह 2 मार्च 2025 को निर्धारित है. आग के बावजूद, अकादमी अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए आयोजन की तैयारियों को जारी रखे हुए है.