Elephant Viral Video: जंगल के सबसे समझदार प्राणी माने जाने वाले हाथियों (Elephants) से जुड़े कई ऐसे वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं, जिनमें उनकी समझदारी देखने को मिलती है. समझदार होने के साथ-साथ हाथी पारिवारिक जानवर भी माने जाते हैं और उनका इंसानों के साथ भी कमाल का बंधन देखने को मिलता है. हालांकि यह बात भी सच है कि हाथी (Elephant) जब तक अच्छे मूड में है तब तक वो किसी का अहित नहीं करता है, लेकिन अगर किसी ने उसे गुस्सा दिला दिया तो फिर वो जमकर उत्पात मचाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें केरल (Kerala) में एक उत्सव के दौरान हाथी को गुस्सा आ जाता है और वो एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर हवा में उछालते हुए जमीन पर पटक देता है. हाथी के तांडव को देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.
इस वीडियो को @Akshita_N नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- केरल में एक उत्सव के दौरान एक हाथी के आपा खोने और एक व्यक्ति को हवा में उछालने का भयावह वीडियो... जब हम जंगल में रहने वाले जानवरों को जंजीरों से बांधना जारी रखते हैं तो यही होता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 39k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जमीन में दांत धंसाकर मिट्टी खोदने लगा विशालकाय हाथी, Viral Video में गजराज के व्यवहार ने किया सबको हैरान
गुस्साए हाथी ने शख्स को उठाकर पटका
Horrifying video of an elephant losing his cool and tossing a person up in the air during a festival in Kerala… this is what happens when we continue to chain animals meant to be in the wild pic.twitter.com/ufT8IuDM9w
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) January 8, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उत्सव के दौरान किसी चीज को लेकर हाथी को गुस्सा आ जाता है और वो अपना नियंत्रण खो बैठता है. गुस्से में आकर हाथी उत्पात मचाना शुरु कर देता है, इसी दौरान वो एक शख्स को सूंड से उठाकर हवा में उछालता है और उसे बेरहमी से जमीन पर पटक देता है. हाथी के इस व्यवहार को देखकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है और लोग बचने के लिए यहां-वहां भागने लगते हैं.