New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd ODI 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यांनी 8 जनवरी को हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क (Seddon Park) में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से रचिन रविन्द्र ने अर्धशतकीय पारी खेली. रचिन रविन्द्र ने सबसे ज्यादा 63 गेंदों में 79 रन बनाए. इस दौरान रचिन रविन्द्र ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए.
रचिन रविन्द्र और मार्क चैपमैन के बीच शतकीय पारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच शानदार रही. मेहमान टीम को पहला झटका 31 रन पर विल यंग के रूप में लगा. जब विल यंग 18 रन बनाकर आउट हो गए. फिर इसके बाद रचिन रविन्द्र और मार्क चैपमैन के बीच 100 रनों के ऊपर की साझेदारी हुई. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के और कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा. डेरिल मिचेल ने 38 रन, ग्लेन फिलिप्स 22 रन और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 20 रन बनाए.
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 256 रनों का टारगेट
A 112-run second-wicket partnership between Rachin Ravindra (79) and Mark Chapman (62) leading the batting innings in Hamilton. Follow the Sri Lanka chase LIVE and free in NZ with TVNZ DUKE, TVNZ+, Sport Nation and The ACC. LIVE scoring | https://t.co/Yebpn1QwRR 📲 #NZvSL pic.twitter.com/oRaczayVQX
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 8, 2025
वहीं श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षाना ने सबसे ज्यादा 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि वानिन्दु हसरंगा को 2 विकेट, असिथा फर्नांडो को 1 विकेट और ईशान मलिंगा को 1 विकेट मिला. फिलहाल श्रीलंका को सीरीज में बराबरी करने के लिए 256 रन बनाने होंगे. वहीं कीवी टीम को फिर एक बार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.