Train Viral Video: दुसरे की सीट पर जबरन बैठ गई महिला, खाली करने के लिए कहा तो करने लगी बहस, ट्रेन में महिला का वीडियो वायरल
Credit - ( Twitter -X )

Train Viral Video : ट्रेन में आपने देखा होगा की कई लोग दुसरो की कन्फर्म सीट पर बैठ जाते है और जब उनसे उठने के लिए कहा जाता है तो वे या तो बहस करते है या फिर झगड़ा करने पर उतर आते है. ऐसा ही ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल साइड अप्पर के बर्थ पर एक महिला अपने बच्चे के साथ सो रही होती है, और दूसरी महिला जिसकी वो सीट होती है, वो उसको सीट खाली करने के लिए कहती है, लेकिन ऊपर बैठी महिला खाली करने से इनकार कर देती है और नीचे की महिला को एडजस्टमेंट करने के लिए कहती है. ये भी पढ़े :Video: लड़की नहीं थी होश में, लड़का गोद में उठाकर दौड़ने लगा, ठोकर लगकर दोनों नीचे गिरे, नागपुर की घटना का वीडियो वायरल

देखें वीडियो :

इसके बाद ऊपर बैठी महिला कहती है, मैं नहीं उतरती, आप टीसी को बुलवा लो, ऊपर बैठी महिला लगातार एक ही बात कर रही होती है, आपको एडजस्ट करना पड़ेगा. सोशल मीडिया पर एब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 483.4K लोग देख चुके है. इस पर लोग कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है ,'एडजस्ट, दुसरे ने लिखा है ,' शर्मनाक, तीसरे ने लिखा,' टीसी को बुलवाओ , धक्के मारकर निकाल देगा. ट्रेन में आएं दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. जिसके कारण ट्रेन की कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.