झांसी तहसील ऑफिस के बाहर जमीन विवाद के चलते पेशी पर आएं लोगों में मारपीट हो गई. इस दौरान महिला और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई. अब सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो वायरल हो रहा है. महिला के साथ बाल पकड़कर उसे नीचे पटककर उसके साथ मारपीट की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़ दोनों पक्ष तहसील कोर्ट पहुंचे थे, दोनों की आज तारीख थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. महिला के साथ उसके बेटे की भी जमकर पिटाई की गई. महिला को नीचे धकेलकर उसके साथ मारपीट की गई. इस घटना के बाद परिसर में हंगामा मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों तरफ के लोगों पर मामला दर्ज किया गया. ये भी पढ़े :VIDEO: केक कटिंग के लिए बंदूक का इस्तेमाल, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरू; यूपी के गाजियाबाद का मामला
देखें वीडियो :
“🚨 Shocking incident in Jhansi! A woman was physically assaulted during a land dispute. She alleges that her brother-in-law forcibly took possession of her plot. ‘Today, I went to the Tehsil office, and he attacked me and my son,’ she says. #JhansiPolice” pic.twitter.com/lwUe4hJHDh
— Flash Bites (@Flash_Bites) July 20, 2024
इस घटना की जानकारी देते हुए महिला के मुताबिक़ वो झांसी के दरियापुरा की रहनेवाली है. अब भोपाल में रहती है. साल 2010 में उसके जेठ ने उनकी प्रॉपर्टी छीन ली और उसके साथ मारपीट कर उसको घर निकाल दिया था. उसके बेटे के नाम पर प्लॉट था ,उसपर भी कब्ज़ा कर लिया था. लेकिन एसपी ने प्लॉट दिलवा दिया था.
कोर्ट में आज उसी की तारीख थी,महिला ने बताया की ,' वो अपने बेटे के साथ तारीख पर आई हुई थी, इसी दौरान परिवार के लोग एकसाथ आएं और हमारे साथ मारपीट की. बेटे के और रिश्तेदारों के मोबाइल भी तोड़ दिए. इसके साथ ही झांसी दोबारा नहीं आने की धमकी भी दी. महिला ने कहा की यहां पर हम लोग काफी समय से है , लेकिन कोई भी क़ानूनी कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा उनके बेटे पर ही कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में एसडीएम परमानन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की तहसीलदार कोर्ट में दोनों पार्टियों के बीच विवाद चल रहा था. इसको लेकर इन लोगों के बीच पहले बहस हुई और फिर मारपीट हुई. पुलिस ने लोगों को पकड़कर कार्रवाई की है.