झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो सामने आया है. जो काफी डराने वाला है. इस वीडियो में देख सकते है की एक साधू मिठाई की दुकान में कर्मियों से विवाद कर रहा है और इसके बाद वो गर्म दूध की कढ़ाई पलट देता है. जिसके कारण एक शख्स का पैर झुलस गया. ये घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचकुइयां चौक की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़ एक साधू मिठाई की दूकान में पहुंचा था, जहां पर किसी बात को लेकर साधू का दुकान के कर्मी से विवाद को गया. साधू काफी देर उससे विवाद करता है और तैश में आकर दुकान के बाहर गर्म दूध की कढ़ाई पलटा देता है. ये खौलता हुआ दूध सीधे एक पर गिर जाता है. ये भी पढ़े:VIDEO: झांसी SDM कोर्ट बना जंग का मैदान, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
झांसी के एक होटल में साधू ने मचाया हंगामा
#झांसी: साधु के भेष में व्यक्ति ने मिठाई की दुकान पर किया हंगामा, गर्म दूध गिराने से कर्मचारी झुलसा। पुलिस कार्रवाई न होने पर दुकानदार ने CCTV वीडियो वायरल किया। @jhansipolice @Uppolice#Jhansi #CrimeNews #LocalNews pic.twitter.com/FZjHGmy6uF
— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) December 2, 2024
जिसके कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है और उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nazar_par नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.