
Viral Video: ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते है. इन ट्रेनों में कुछ निजी विक्रेताओं की ओर से और कुछ आईआरसीटीसी के विक्रताओं की ओर खाने पीने की चीजें बेचीं जाती है. लेकिन कई बार इन चीजों को काफी महंगे दामों में यात्रियों को बेचा जाता है. पानी की बोतल जो 15 रूपए की होती है, उसे 20 रूपए में बेचा जाता है, इसके साथ ही जो कोल्डड्रिंक की ब्रांडेड बोतले है, उसके जैसे ही घाटियां क्वालिटी की चीजे भी ज्यादा दामों में बेचीं जाती है. कई बार इसको लेकर बेचनेवाले कर्मचारी और यात्रियों के बीच मारपीट भी हो जाती है. कई बार रेलवे की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन बावजूद इसके ये लोग बाज नहीं आते है. ऐसा ही के वीडियो ट्रेन से सामने आया है.
जहांपर एक यात्री वेंडर को फटकार लगा रहा है और 15 रूपए की पानी की बोतल 20 रूपए में और 40 की कोल्डड्रिंक की बोतल 50 रूपए में देने के लिए उसको डांट रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @KHURAPATT नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIRAL VIDEO: दुरंतो एक्सप्रेस में चेकिंग को लेकर TTE और ट्रेन मैनेजर के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
ट्रेनों में महंगी चीजें बेचीं जा रही है
रेलवे लूट रही है और रील मंत्री रील बना रहे हैं।
ट्रेन में अगर कुछ कन्फर्म था,तो बस ओवरचार्जिंग और चुप्पी।
रेलवे का वादा- सुरक्षित यात्रा नहीं, यादगार लूट देंगे।
IRCTC का हेल्पलाइन - कंप्लेंट दर्ज हुई है, बेटा अब तुम तेरहवीं की तैयारी करो। pic.twitter.com/9ZwvXRa9Vx
— खुरापात (@KHURAPATT) June 18, 2025
ट्रेन में बिकती है महंगी चीजें
ट्रेनों में ज्यादातर चीजों को काफी महंगा बेचा जाता है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है. ट्रेनों में पानी की बोतल से लेकर बिस्कुट के पैकेट भी 10 रूपए ज्यादा में बेचे जाते है.
कई बार विरोध को लेकर होते है विवाद
कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते है. जिसमें जब इन वेंडर्स का विरोध किया जाता है. तो विवाद और मारपीट की नौबत भी सामने आती है. ये घटना कौन से ट्रेन की इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.