
प्रयागराज. दुरंतो एक्सप्रेस में सफर के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन में तैनात टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जीक्यूटिव) और ट्रेन मैनेजर के बीच चेकिंग को लेकर जमकर बहस हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
घटना प्रयागराज से गुजर रही दुरंतो एक्सप्रेस की है, जहां SLR (Seating cum Luggage Rake) कोच में टिकट चेकिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन मैनेजर और टीटीई के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा.
इस शर्मनाक घटना का वीडियो किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में दोनों रेलकर्मियों के बीच की तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की साफ देखी जा सकती है.
विवाद के बाद टीटीई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों से औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जिम्मेदारी DOM (डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर) को सौंपी गई है.
🚆 प्रयागराज: दुरंतो एक्सप्रेस में TTE और ट्रेन मैनेजर के बीच मारपीट
📹 चेकिंग के दौरान विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🛤 SLR कोच में चेकिंग को लेकर हुआ था विवाद
📝 TTE ने की अधिकारियों से शिकायत, DOM को सौंपी गई जांच
📌 रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई#Prayagraj #News… pic.twitter.com/3TBsnqDf1o
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 9, 2025
रेलवे सूत्रों के अनुसार, DOM द्वारा रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद ही इस पर कोई आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इस घटना से रेलवे कर्मचारियों के आपसी समन्वय पर सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही, यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि यात्रियों की सुरक्षा और सेवा से जुड़े कर्मचारी स्वयं अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जा रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है.