लंदन से नहीं बल्कि बर्लिन से है भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' पर विदेशियों के डांस का Viral Video, असली Footage देख आप भी जान जाएंगे हकीकत
लॉलीपॉप लागेलू गाने में ठुमके लगाते विदेशी (Photo Credits: Twitter/@hemantbatra0)

भोजपुरी के सुपरहिट सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollipop Lagelu) पर डांस करते हुए विदेशियों का एक वीडियो (Foreigners Dance Video)  तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच (India-Australia) के दौरान लोग जश्न मना रहे थे. यहां सवाल उठता है कि भोजपुरी गाने पर फिरंगियों के डांस का जो वीडियो शेयर किया गया है वो कितना सच है, इसलिए वीडियो की प्रामाणिकता की जांच बेहद आवश्यक है. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बगैर ही लोग यह कहते हुए वीडियो को तेजी से शेयर करते रहे कि यह सब लंदन में हुआ था, जबकि इसकी हकीकत कुछ और ही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कार्निवल ऑफ कल्चर्स या Karneval der Kulturen का है, जिसका आयोजन बर्लिन में किया जाता है. बर्लिन में यह स्ट्रीट फेस्टिवल जर्मनी में बहुसांस्कृतिक विविधता और जातीय एकता का जश्न मनाने के लिए डांस और गाने के साथ आयोजित किया जाता है.

बता दें कि पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' पर डांस करते हुए विदेशियों का वीडियो असली नहीं है. अगर आपने गौर करेंगे तो आपको डीजे के ऊपर बर्लिन लिखा हुआ नजर आएगा, इसलिए यह वीडियो न तो लंदन का है और न ही आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के जश्न का. दरअसल, इस वीडियो को वॉट्सऐप, ट्विटर पर शेयर किया जा रहा था और मशहूर रैपर बाबा सहगल ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया, जिसने लोगों को खासा आकर्षित किया. यह भी पढ़ें: लंदन में भी छाया भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' का जादू, अंग्रेजों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

देखें बर्लिन स्ट्रीट फेस्टिवल के असली वीडियोज- 

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर विदेशियों के डांस का वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ विदेशी जिला टॉप लागेलू सॉन्ग पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

'जिला टॉप लागेलू' सॉन्ग पर थिरकते विदेशियों का वीडियो- 

गौरतलब है सोशल मीडिया पर 'लॉलीपॉप लागेलू' पर विदेशियों के डांस का यह वीडियो देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंटरनेट पर जो दिखता है हकीकत में वैसा नहीं होता है, इसलिए इंटरनेट पर शेयर किए जाने वाले किसी भी वीडियो पर विश्वास करने से पहले एक बार उसकी सत्यता की जांच जरूर करनी चाहिए.