उदयपुर में हाल ही में खुले एक ट्रैम्पोलिन पार्क में हुई एक दुर्घटना ने सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. Influish की को फाउंडर शिवानी राजोरा ने अपनी कंपनी की लॉन्च पार्टी के दौरान इस पार्क का दौरा किया, लेकिन मस्ती के पल एक भयानक हादसे में बदल गए. शिवानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस हादसे के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि पार्क में सुरक्षा इंतजाम बेहद खराब थे. उन्होंने कहा कि पार्क में स्टाफ को उचित ट्रेनिंग नहीं दी गई थी न कि वहां कोई मेडिकल सुविधा थी.
पार्क में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कोई इंतजाम नहीं था, जिससे चोटिल लोगों को तुरंत इलाज नहीं मिल सका. यह घटना ट्रैम्पोलिन पार्कों और मनोरंजन स्थलों में सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी को उजागर करती है.
कैसे हुआ हादसा?
10 दिसंबर को शिवानी राजोरा अपने सहकर्मियों के साथ पार्क में गई थीं. ट्रैम्पोलिन पर खेलते समय, वह बॉल पिट में कूदते हुए किनारे की दीवार से टकरा गईं, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया.
शिवानी ने यह भी खुलासा किया कि वह अकेली नहीं थीं जो उस दिन चोटिल हुईं. उनके अनुसार, कई अन्य लोग भी अलग-अलग गतिविधियों के दौरान घायल हुए.
उदयपुर ट्रैम्पोलिन पार्क में शिवानी राजोरा के साथ हुआ हादसा
View this post on Instagram
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
प्रशिक्षित स्टाफ की अनुपस्थिति ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने में बड़ी बाधा बन सकती है. मनोरंजन स्थलों में उपयोग होने वाले उपकरणों का सही आकार और गुणवत्ता होना आवश्यक है. इस तरह के स्थानों पर फर्स्ट एड किट और मेडिकल विशेषज्ञ का होना अनिवार्य है.
मनोरंजन स्थलों में दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी है. हर गतिविधि से पहले सुरक्षा उपायों की समीक्षा होनी चाहिए. बच्चों के साथ जाने वाले माता-पिता को भी सतर्क रहना चाहिए.
शिवानी राजोरा का संदेश
शिवानी ने अपनी वीडियो में आगंतुकों को ऐसे स्थलों पर जाने से पहले सुरक्षा मानकों को जांचने की सलाह दी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन पार्कों के संचालन के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.













QuickLY