Viral Video: रोजाना सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते है. कई वीडियो देखने में अच्छे लगते है तो कई वीडियो मारपीट के होते है तो वही कई वीडियो मजेदार भी होते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आपकी भी हंसी छुट जाएगी.
इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स एस्केलेटर पर चढ़ रहा है और उसके पास में बैग नहीं तो एक भारी भरकम साइकिल है, जिसको साथ में लेकर वो एस्केलेटर पर चढ़ा हुआ है. मुंह पर मास्क लगाकर ये शख्स साइकिल एस्केलेटर पर रखे हुए है और ये चढ़ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @iBhumihar_Girl नाम से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: लापरवाही की हद है! रेलवे स्टेशन पर महिला और युवती एस्केलेटर पर चढ़ते हुए बच्चे के साथ खेल रही थी, अचानक हुआ कुछ ऐसा की देखकर हो जाएंगे दंग
एस्केलेटर पर साइकिल लेकर चढ़ रहा शख्स
ऐसा हमारे बिहार वाले ही कर सकते है... 🔥🔥 pic.twitter.com/QvYa1Ws1ML
— Kajal Singh (Kaju) (@iBhumihar_Girl) November 9, 2024
जिसके कैप्शन में लिखा है ,' ऐसा हमारे बिहार वाले ही कर सकते है. इस वीडियो को अब तक 13.4K लोगों ने देखा है. इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,'गर्व है मुझे भारतीय जनता पर , दुसरे लिखा ,'गलत क्या किया इसने , तो वही तीसरे ने लिखा ,' गाड़ी ही लेकर आता भाई. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.