Lion Viral Video: हर कोई अपने बच्चों से प्यार करता है, इसलिए माता-पिता उन्हें हर मुसीबत से बचाकर रखने की पूरी कोशिश करते हैं. अगर बच्चे पर कोई मुसीबत आ भी जाए तो माता-पिता उसे बचाने के लिए बड़े से बड़ा जोखिम तक उठाने को तैयार हो जाते हैं. यह बात इंसानों और जानवरों, दोनों पर समान रूप से लागू होती है, क्योंकि चाहे इंसान हो या फिर जानवर, हर कोई अपने बच्चों को जान से ज्यादा चाहता है. कई बार जाने-अनजाने में माता-पिता से भी कोई गलती हो जाती है, जिससे बच्चे मुसीबत में पड़ जाते हैं. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर (Lion) अनजाने में अपने बच्चे (Baby Lion) को पानी में धक्का दे देता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसका बच्चा पानी में गिर गया है तो उसे बचाने के लिए वो खुद को जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक शेर अपने बच्चे को यह जाने बिना ही धक्का दे देता है कि यह पानी है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: रास्ते पर चलते हुए दहाड़ने की कोशिश करने लगा नन्हा शेर, जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा मनमोहक नजारा (Watch Viral Video)
शेर ने अनजाने में बच्चे को दिया पानी में धक्का
A lion pushes its child without knowing it is water pic.twitter.com/eiM6bTkpU4
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 23, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर अपने बच्चे के साथ टहल रहा होता है, लेकिन टहलते समय अनजाने में वो नन्हे शेर को धकेलता है, जिससे वो पानी में गिर जाता है. हालांकि बच्चे को जानबूझकर पानी में धक्का नहीं देता है, लेकिन जैसे ही नन्हा शेर पानी में गिर जाता है तो वो उसे बचाने की कवायद में जुट जाता है. शेर बच्चे को पंजे से पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश करता है, लेकिन बच्चे की पकड़ छूट जाती है. शेर फिर से कोशिश करता है और आखिर में नन्हे शेर को पानी से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है.