Snow Leopard Chases Its Prey: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिम तेंदुए (Snow Leopard) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हिम तेंदुआ पहाड़ के चट्टानी इलाके में अपने शिकार का पीछा करता है. यह हिम तेंदुआ काफी दूर तक अपने शिकार का पीछा करता है और वीडियो के आखिर में जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है. करीब 1 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- यह इतना पास होते हुए भी बहुत दूर था... हिम तेंदुए और इसकी भविष्यवाणी हमेशा देखने लायक है. शिकार का पीछा करते हिम तेंदुए के वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक 13 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान नजर आए तो कई लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं बस हिम तेंदुए की ताकत को देख रहा हूं कि यह कितनी आसानी से खतरनाक चट्टानों पर ऊपर और नीचे जा रहा है, जैसे कि यह बच्चों का खेल है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नासिक में तेंदुए ने हमला कर दो लोगों को किया जख्मी, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
It was so near, yet so far...
Snow leopards & it’s predation is always worth watching 😊
They are one of the least to be captured on camera.
Source:The Forester pic.twitter.com/7MoFc4guaM
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 1, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि पथरीली पहाड़ी पर दो हिम तेंदुए नजर आ रहे हैं, इनमें से एक तेंदुआ अपने शिकार के पीछे भागता है. खतरे को भांपते हुए शिकार पहाड़ों से नीचे की तरफ भागने लगता है और तेंदुआ तेजी से उसके पीछे दौड़ता है. काफी दूर तक दौड़ने के बाद हिम तेंदुआ शिकार को लगभग पकड़ ही लेता है, लेकिन तभी शिकार खुद को तेंदुए की चंगुल से छुड़ा लेता है और पहाड़ से नीचे नदी में गिर जाता है. शिकार नदी में तैरकर दूर चला जाता है और अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.