महाराष्ट्र के नासिक में तेंदुए ने हमला कर दो लोगों को किया जख्मी, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात, देखें वीडियो
तेंदुए ने किया हमला (Photo Credits: ANI)

नासिक: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच जहां लोग अपना ज्यादातर समय घर के भीतर रहकर गुजार रहे हैं तो वहीं रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों (Wild Animals) के घूमने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) से तेंदुए (Leopard) के हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नासिक (Nasik) के इंदिरा नगर (Indira Nagar) इलाके में तेंदुए को एक व्यक्ति पर हमला करते देखा गया है. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने यहां दो लोगों पर हमला किया है, जिसके चलते दोनों पीड़ित व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं. तेंदुए के हमले की यह पूरी वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वन अधिकारियों का कहना है कि इसके पैरों के निशान से जंगलों का पता लगाया जा सकता है. हमारी टीम घटना स्थल पर है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ तेज रफ्तार से एक शख्स की तरफ दौड़ता है. इससे पहले की शख्स खुद को बचाने या भागने की कोशिश करता, तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. यह सब महज तीन सेकेंड के भीतर हो गया. तेंदुए के आतंक के कारण इंदिरा नगर के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. हालांकि पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानवर को पकड़ने की कोशिश में जुट गए. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: तेंदुए ने किया बंदर का पीछा, ट्रांसफॉर्मर केबल में फंसने से लगा करंट, दोनों की मौत

देखें वीडियो-

घटना स्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए के पैरों के निशान जंगलों में देखे जा सकते हैं. हमारी टीम घटनास्थल पर है. गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक ट्रांसफॉर्मर पर गिरने से करंट लगने के कारण एक तेंदुए और बंदर की मौत हो गई थी. यह घटना अंबाव गांव में स्थित राजेंद्र माने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परिसर के भीतर हुई थी.