Madhya Pradesh: 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखे', शराब की दूकान के बाहर लगे पोस्टर से लोग हैरान, पुलिस ने लगाया जुर्माना, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का वीडियो वायरल-Video
Credit - ( Twitter -X )

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में शराब की दूकान के बाहर लगा बोर्ड सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. इस बोर्ड के चलते अब शराब दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल बोर्ड पर लिखा था,' दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें,'. जानकारी के मुताबिक़ शराब दुकानदार ने ये बोर्ड लगाया था.

इस बोर्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. शराब की बिक्री बढाने के लिए ये बोर्ड लगाया गया था. पुलिस ने दुकानदार पर जुर्माना लगाया है. पुलिस ने दुकानदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे नोटिस भी दिया है. ये भी पढ़े :VIDEO: यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ियों ने मचाया उत्पात, तोड़फोड़ के बाद पलट दी पुलिस की गाड़ी

देखें वीडियो :

अधिकारियों के मुताबिक़ शराब विक्रेता ने बुरहानपुर जिले के नाचनखेड़ा में अपनी दूकान के पास ये बैनर लगाया था. इस बैनर पर लिखा था ,' दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें, और शराब की दूकान की तरफ रास्ता दिखाया गया था. इस बैनर के वायरल होने के बाद लोग दुकानदार के मजे भी ले रहे है और सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे थे.

इस घटना के बाद ये पूरा मामला जिला प्रशासन में भी पहुंचा और बुरहानपुर की जिलाधिकारी भव्या मित्तल ने एक्साइज विभाग को शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके अनुसार दुकानदार पर कार्रवाई की गई.