iPhone Scam: Free iPhone स्कीम से लेकर Gift Cards तक, इस भारतीय स्टार्टअप ने की देशवासियों से ठगी? ट्विटर यूजर्स ने जतायी बड़े फर्जीवाड़े की आशंका
Tweets (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 17 फरवरी 2021. आज एक दौर में आए दिन नए-नए एप्स सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. एक ही फीचर्स के कई एप मार्केट में मौजूद है. लेकिन ट्विटर आज के समय में एक फैक्ट चेक-रियलिटी चेक के रूप में उभर कर सामने आया है. जहां यूजर्स अपने पर्सनल अनुभव साझा करते हैं. इसी कड़ी में ट्विटर यूजर्स एक बार फिर एक एप को लेकर खासा चर्चा कर रहे हैं. इस एप का नाम 'Squeaks' है. जिसे नील पटेल ने प्रमोट किया है. यूजर्स अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसके चलते सुबह से ही ट्विटर पर #iPhoneScam ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कि यूजर्स का दावा है कि एप ने लोगों के पैसे, मैसेजेस, पर्सनल फोटोज और अन्य चीजें चोरी की हैं. एक शख्स ने आरोप लगाया कि एप के फाउंडर ने अपने एक यूजर की गैलरी से उसके प्राइवेट फोटोज चोरी करके उसका मुंह बंद रखने के लिए उसे ब्लैकमेल भी किया है. यह भी पढ़ें-अजीबो-गरीब इलाज! WhatsApp पर फेक COVID Cure वीडियो देखने के बाद मां और बच्चों ने चार दिन किया पेशाब का सेवन

यहां देखें ट्विटर यूजर्स क्या कह रहे हैं-

घोटाला उजागर?

सभी सुरक्षित रहें!

फ्री iPhones?

वहीं एक यूजर ने कहा कि एप के ग्राहक सेवा केंद्र पर एक शख्स सिर्फ लोगों को गुमराह करता है. इसके साथ यूजर ने यह भी आरोप लगाया कि कस्टमर केयर ने उसे ब्लॉक करने की भी धमकी दी जब उसने किसी प्रोडक्ट की शिकायत की. उसने आगे लिखा कि ये बेहद शर्मनाक है कि तुम हमें धोखा देकर भारतीय व्यापार के प्रति हमारी सकारात्मक भावनाओं को आहत करते हो. कम से कम चीनी कंपनियां इस तरह का फ्रॉड नहीं करती हैं.