VIDEO: बुरहानपुर में ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, बुरी तरह झुलसा, वीडियो आया सामने
Credit-(X ,@mohammadsohil11)

Burhanpur, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन की छत पर एक शख्स चढ़ गया. इससे पहले की उसको रोका जाता. वो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया. इस घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने उसे नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है की ट्रेन के ऊपर शख्स चढ़ा हुआ है और देखते ही देखते वो ट्रेन की चपेट में आ जाता है और एक बड़ी से चिंगारी और आग उठती है और ये शख्स झुलस जाता है. ये भी पढ़े:VIDEO: ट्रेन के इंजन पर कूदा शख्स, जिंदा जलकर मौत, झांसी रेलवे स्टेशन पर हुई भयावह घटना से दहल गए लोग

ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स हाईटेंशन तार की चपेट में आया 

कैसे हुआ हादसा

दिल्ली मुंबई रेलवे रूट पर स्थित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार शाम 7:12 पर पवन एक्सप्रेस पहुंची थी, इस दौरान युवक सीधे ट्रेन के ऊपर चढ़ गया. यह देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियो ने शोर मचाना शुरू कर दिया.स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने भी उसे तुरंत उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक बिजली के तारों को पकड़ लिया.जैसे ही खंडवा से भुसावल जाने वाली पवन एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही युवक छत पर चढ़ गया. जिसे देख यात्रियों और पुलिसकर्मी में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @mohammadsohil11 नाम के हैंडल से शेयर किया गया.

कौन था शख्स

इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है की ये शख्स कौन था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.