कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के सीसामऊ में आज शहर की महापौर खुद अतिक्रमण दस्ते के साथ मौजूद रही. इस दौरान विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंची और उन्होंने महापौर को कुछ मोहलत देने की गुजारिश की. लेकिन महापौर किसी भी तरह की बात सुनने को तैयार नहीं थी. विधायक नसीम ने महापौर के हाथ जोड़कर विनंती की, लेकिन महापौर ने एक एमएलए की भी बिलकुल नहीं सुनी.
सोशल मीडिया पर दोनों के बीच का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें की कुछ दिन पहले सीसामऊ नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद महापौर पांडेय ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. आज खुद महापौर अपनी मौजूदगी में कई पुलिस कर्मचारियों और जेसीबी को लेकर सीसामऊ नाले पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची थी. ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी के समर्थन में डिंपल यादव ने किया रोड शो
अतिक्रमण हटाने पहुंची महापौर से समय देने की महिला विधायक ने की गुजारिश
सास-बहू आमने-सामने, सीसामऊ नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए @mayorkanpur एक सेकेंड का समय नहीं दे रही, वही @samajwadiparty विधायक नसीम सोलंकी 7 दिन का समय मांग रही है।#Kanpur @BJP4UP @MediaCellSP @yadavakhilesh @azizkavish pic.twitter.com/wduLGwQiKv
— Sharik Khan(Sam Khan) (@SamKhan74780006) December 20, 2024
लोगों ने इस घटना की जानकारी एमएलए नसीम सोलंकी को दी तो वे मौके पर पहुंची और महापौर प्रमिला से कई देर तक हाथ जोड़कर कुछ दिनों की मोहलत मांगने लगी. उन्होंने महापौर से एक हफ्ते की मोहलत मांगी. लेकिन महापौर ने कहा की, एक सेकंड का भी समय नहीं दूंगी.
एमएलएन नसीम सोलंकी और महापौर प्रमिला पांडेय के बीच की बातचीत
मौके पर पहुंचीं सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडेय से कहा- यहां के लोगों को एक हफ्ते का समय दे दीजिए. इस पर मेयर प्रमिला पांडेय ने नसीम से कहा,' बेटा, एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी. यह कहते हुए मेयर आगे बढ़ गईं. हालांकि नसीम फिर भी कार्रवाई रोक देने की गुजारिश करती रहीं. दोनों में काफी देर तक अतिक्रमण हटाने को लेकर बात होती रही. विधायक और मेयर अपनी-अपनी बात कहती रहीं. हालांकि महापौर इस दौरान नसीम को बेटा बेटा ही करती दिखाई दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @SamKhan74780006 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.