VIDEO: पेट्रोल पंप पर गुंडों की दादागिरी! महिला चालक से पैर छूकर मंगवाई माफ़ी, नागपुर के MIDC की शर्मनाक घटना, वीडियो हुआ वायरल
Credit-(X ,@News18lokmat)

नागपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर और युवतियों पर हमले और अत्याचार की कई घटनाएं सामने आती है, अब महाराष्ट्र के नागपुर में भी एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर एक महिला पेट्रोल पंप चालक से पैर छुकर माफ़ी मंगवाई गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते है महिला पेट्रोल पंप पर कई लोगों के पैर छु रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये घटना नागपुर के एमआईडीसी परिसर के एक पेट्रोल पंप की बताई जा रही है. ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर में गुंडागर्दी! रेस्टोरेंट में तलवार लेकर आए बदमाशों ने मचाया उत्पात, हमले का वीडियो वायरल

महिला से पेट्रोल पंप पर  गुंडों ने पैर छुकर मंगवाई माफ़ी 

जानकारी के मुताबिक़ 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे नागपुर के हिंगना रोड के इलेक्ट्रिक झोन चौक पर पीड़ित महिला सुचित्रा लोहकरे पेट्रोल पंप पर मौजूद थी. इस दौरान पेट्रोल पंप पर पहुंचे दो युवक बाइक पर इधर उधर घुमने लगे तो महिला ने उनसे कुछ कहा. इसके बाद दोनों युवकों ने महिला के साथ विवाद किया और धक्का मुक्की की. इसके कुछ देर बार बाद ये आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पेट्रोल पंप पर हंगामा कर दिया. इसके बाद पीडिता से माफ़ी की मांग की.

इस दौरान पीड़िता ने माफ़ी मांगी, लेकिन राजेश मिश्रा नाम के आरोपी ने कहा की ,' जिस युवक से तुमने विवाद किया था, उसके पैरों पर गिरकर माफ़ी मांगी होगी. ऐसी जिद्द की. पेट्रोल पंप पर ये लोग काफी लोग पहुंचने के कारण पीड़िता ने कुछ लोगों के पैर छूकर माफ़ी मांगी. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागी और पुलिस ने मामले की जांच कर मामला दर्ज किया और कई धाराओं में राजेश मिश्रा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नागपुर में शीतसत्र के दौरान हुई ये घटना

नागपुर में पिछले एक हफ्ते से शीतसत्र चल रहा है. जहां पर सीएम से लेकर मंत्री नागपुर शहर में ही मौजूद है. हर जगह पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त है. बावजूद इसके हिंगना जैसे इलाके के पेट्रोल पंप पर इस तरह की घटना होना, पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.