अजीबो-गरीब इलाज! WhatsApp पर फेक COVID Cure वीडियो देखने के बाद मां और बच्चों ने चार दिन किया पेशाब का सेवन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चीन (China) से फैले कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रकोप को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. एक साल बाद भी ऐसे लोगों की भरमार है जो फेक और असत्यापित घरेलू उपचारों को आजमाने से बाज नहीं आ रहे हैं. भले ही कई देशों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, बावजूद इसके विभिन्न स्थानों पर लोग अजीबो-गरीब उपाय कर रहे हैं, ताकि वो खुद को और अपने परिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रख सकें. इस बीच लंदन (London) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां फेक कोविड क्योर वीडियो (Fake COVID cure Video) देखने के बाद एक महिला और उसके बच्चों ने कथित तौर पर चार दिनों तक पेशाब (Urine) का सेवन किया.

महिला ने हेल्थवॉच सेंट्रल वेस्ट लंदन (Healthwatch Central West London) यानी एचसीडब्ल्यूएल (HCWL)के जांचकर्ताओं को बताया कि परिवार कुछ नकली वीडियो का शिकार हुआ, जिसे उनके दोस्त या रिश्तेदार ने भेजा था. वीडियो में कोविड-19 के इलाज के तौर पर रोजाना सुबह अपने पेशाब को पीने की सलाह दी गई थी, वीडियो पर विश्वास करते हुए महिला ने उसमें बताए गए उपाय का पालन भी किया. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट की देश में एंट्री, यूके स्ट्रेन के 187 केस

HCWL की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला और उसके बच्चों ने चार दिन तक पेशाब पिया था. हेल्थवॉच सेंट्रल वेस्ट लंदन के सीईओ ओलिविया क्लाइमर (Olivia Clymer) की मानें तो फेक उपचार एक बड़ी समस्या है, जिसे हाइलाइट करने और संबोधित करने की जरूरत है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Symptoms: बॉडी में दिख रहे हैं कोविड-19 के लक्षण, घर पर ऐसे करें अपनी देखभाल

पिछले साल की बात करें तो ब्रिस्टल (Bristol) के पैचवे (Patchway) में रहने वाले ल्यूक विलियमसन (Luke Williamson) खुद को कोविड-19 से बचाने के लिए हर रोज 5 लीटर पानी पी रहे थे, जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या से दो चार होना पड़ा. दरअसल, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद जब यह 34 वर्षीय शख्स डॉक्टर के पास गए तो उन्हें हर रोज 2 लीटर पानी पीने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने हर रोज 5 लीटर पानी पीना शुरु कर दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनका सोडियम स्तर खतरनाक रूप से कम हो गया. सौभाग्य से उनकी पत्नी ने फौरन एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया.