20 December 2024 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

भारत में कई लोग अपने ग्रह और नक्षत्र पर विशवास करते हैं. वे सुबह उठ कर राशिफल जरुर देखते है और वैसे ही अपने दिन का नियोजन करते हैं. आज 20 दिसंबर शुक्रवार का दिन है. अंग्रेजी राशी के अनुसार आज के दिन पैदा होने वाले लोग Sagittarius यानी धनु राशि के होते हैं. आज के दिन जन्मे लोग बहोत बुद्धिमान होते है. इनका माँ से अलग लगे होता है. ये लोग इमोशनल होने के कारण अपनी सारी बाते दूसरो को बता देते है जिससे इन्हें बाद में खामियाजा भरना पड़ जाता है. ये लोग जिस कम को पकड़ते है उसे पूरा कर के ही दम लेते है.

20 दिसम्बर 2024 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है यानि आज का राशिफल-

मेष (Aries): आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जल्दबाजी में कोई काम ना करें. किसी से ना उलझें. बिज़नेस में मुनाफा होगा.

शुभांक- 3

शुभ रंग: हरा

वृष (Taurus): आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस के साथ वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए सावधानी से अपना काम करें.

शुभांक- 5

शुभ रंग: लाल

मिथुन (Gemini): आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, कुछ भी बोलने से पहले एकबार जरूर सोच लें. वाणी पर काबू रखें. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

शुभांक- 8

शुभ रंग: नारंगी

कर्क (Cancer): आज आपके मन में किसी पुराने मुद्दे को लेकर चिंता हो सकती है, लेकिन आप उसे शीघ्र हल कर पाएंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी और किसी नए अवसर का मार्ग प्रशस्त होगा.

शुभांक- 5

शुभ रंग: नारंगी

सिंह (Leo): आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. परिवार से वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए किसी से ना उलझे. ऑफिस से अच्छी खबर सामने आ सकती है.

शुभांक- 4

शुभ रंग: पिला

कन्या (Virgo):आज आपके कार्य में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आप इन्हें आसानी से पार कर लेंगे. आपकी मेहनत के कारण परिवार में शांति बनी रहेगी.

शुभांक- 9

शुभ रंग: बैगनी

तुला (Libra): आज आपका दिन मानसिक शांति के लिए उपयुक्त रहेगा. पुराने मुद्दों को निपटाने के लिए अच्छा समय है. सेहत का ध्यान रखें और किसी लंबी यात्रा से बचें.

शुभांक- 8

शुभ रंग: ग्रे

वृश्चिक (Scorpio आज के दिन आपके कामकाजी जीवन में कुछ सुधार होने की संभावना है. आपके फैसले सही साबित होंगे. परिवार में किसी छोटे विवाद को सुलझाने का मौका मिल सकता है.

शुभांक- 6

शुभ रंग: गुलाबी

धनु (Sagittarius): आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और कार्यों में तेजी से प्रगति होगी. परिवार के साथ समय बिताना मन को शांति देगा. पुराने कार्यों को पुनः प्राथमिकता देने का समय है.

शुभांक- 7

शुभ रंग: केसरिया

मकर (Capricorn): आज किसी यात्रा की संभावना बन सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और काम में संतुलन बनाए रखें. परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छा अवसर रहेगा.

शुभांक- 1

शुभ रंग: पोपटी

कुम्भ (Aquarius): आज आपके लिए एक अच्छा दिन रहेगा. कार्य में सफलता मिलेगी और धन की स्थिति में भी सुधार होगा. रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा.

शुभांक- 2

शुभ रंग: सफ़ेद

मीन (Pisces): आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, कुछ भी बोलने से पहले एकबार जरूर सोच लें. वाणी पर काबू रखें. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

शुभांक- 5

शुभ रंग: ग्रे

Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी केवल मार्गदर्शन के उद्देश्य से है, जो सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और पंचांग पर आधारित है. किसी विशेष परिस्थिति या मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष के विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए. इस लेख में प्रदान की गई सूचनाओं, जानकारियों और तथ्यों की सटीकता व प्रामाणिकता का हम कोई दावा नहीं करते हैं.